वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा,

0
0

घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया बोलेरो वाहन बरामद

थाना राजपुर

दिनांक 26 मई 2024 को वादी डीपी गैरोला, निवासी इंफोसिस आईटी पार्क थाना राजपुर देहरादून द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके कार्यालय के बाहर से अज्ञात चोर द्वारा उनकी बोलेरो वाहन संख्या यू0के0-07 जैड-5374 चोरी कर ली है,

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में तत्काल अंतर्गत धारा 379 आईपीसी अभियोग पंजीकृत किया गया।

वाहन चोरी की घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष राजपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास आने जाने वाले मार्गो के 152 सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया

पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों से दिनांक 26 मई 24 को रात्रि चेकिंग के दौरान वन विभाग की चौकी ,सहस्त्रधारा रोड के पास से घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त अभय राय व रजत चौहान को चोरी की गई बोलेरो वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ़्तार अभियुक्तगण

1-अभय राय पुत्र बलबीर सिंह निवासी सईया थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष

2-रजत चौहान पुत्र सीताराम चौहान निवासी चकराता थाना चकराता देहरादून उम्र 21 वर्ष।

बरामदगी
1- बोलेरो वाहन संख्या यू0के0-07 जैड-5374

पुलिस टीम
1- उ0नि0 शोएब अली चौकी प्रभारी आईटी पार्क
2- उ0नि0 मुकेश नेगीए थाना राजपुर
3- हेड कांस्टेबल द्वारिका
4- का0 विशाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here