एसएसपी देहरादून के प्रयासों से ASG Hospital Pvt. Ltd. व सांस्कृतिक सेवा फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया नेत्र जाँच शिविर व मेडिकल कैंप

0
0

एसएसपी देहरादून के प्रयासों से ASG Hospital Pvt. Ltd. व सांस्कृतिक सेवा फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया नेत्र जाँच शिविर व मेडिकल कैंप

शिविर के दौरान ASG Eye Hospital’s से आये विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों द्वारा पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों का किया परीक्षण, आँखों को स्वस्थ रखने के बताये उपाय व मेडिकल कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उच्च तकनीकी मशीनों से फुल बॉडी चेकअप व स्वास्थ्य परामर्श देते हुए औषधि वितरित की गई

पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, पुलिसकर्मियों व उनके परिवार को मेडिकल की सभी बेहतर सुविधाएं देने के निरंतर प्रयास किए जाएंगे :- एसएसपी देहरादून

पुलिस कर्मियों तथा उनके परिजनों के कल्याणार्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के प्रयासों से आज दिनाँक 11 फरवरी 2024 को पुलिस लाइन देहरादून में ASG Hospital Pvt. Ltd. के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान ASG Eye Hospital’s से आए नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों को आँखों से संबंधित बीमारियों के संबंध में जानकारी देते हुए उनके कारणों, उसके प्रभाव व लक्षणों, उपचार तथा बचाव के उपायों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

इस दौरान ASG Eye Hospital’s से के आयी विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक डॉ0 संगीता जैन द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श देते हुए दवाइयां वितरित की गई।

स्वास्थ्य शिविर में पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों की निशुल्क नेत्र जांचों में रेटिना टेस्ट, कलर विज़न टेस्ट, नाईट विज़न टेस्ट, रिफ्रैक्शन टेस्ट आदि जाँचे की गई। नेत्र जांच शिविर में लगभग 100 पुलिस कर्मियों तथा उनके परिजनों द्वारा अपनी जाँचे कराई गई।

सांस्कृतिक सेवा फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उच्च तकनीकी मशीनों से फुल बॉडी चेकअप कर स्वास्थ्य परामर्श देते हुए औषधि वितरित की गई

स्वास्थ्य शिविर में ASG Eye Hospital से आये अन्य सहयोगी स्टाफ, संस्कृत सेवा फाउंडेशन सोसाइटी के विशेषज्ञ चिकित्सक ,पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण तथा उनके परिवारजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here