अवैध नशा/शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस कार्यवाही जारी।

0
0

अलग अलग थाना क्षेत्रों से 05 तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

अभियुक्तों के कब्जे से 08 ग्राम अवैध स्मैक, 450 ग्राम अवैध चरस तथा 04 पेटी अवैध देसी/अंग्रेजी शराब हुई बरामद

एसएसपी देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में नशा तस्करो के विरुद्ध व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है अभियान।

मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने -अपने क्षेत्र में अवैध नशा/शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं।
निर्गत निर्देशों के क्रम में सभी थाना क्षेत्रो में निरन्तर सघन चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। उक्त सम्बन्ध में दून पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही का विवरण:-

01: थाना सहसपुर:

08 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सहसपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान पीठ बाजार रामपुर कला से एक अभियुक्त को 08 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध धारा 8ध्21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
इसरार पुत्र इस्लाम निवासी रामपुर कला, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून उम्र 36 वर्ष।

बरामदगी: 08 ग्राम अवैध स्मैक।

02: थाना सेलाकुई :

450 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार’

थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को 450 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
इनाम पुत्र इमरान निवासी बलून वाली गली सेलाकुई थाना सेलाकुई उम्र 30 वर्ष

बरामदगी:- 450 ग्राम अवैध चरस

03: थाना रायवाला:

69 पव्वे (38 पव्वे अवैध अंग्रेजी/ 31 पव्वे अवैध देसी शराब जाफरान) के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार

रायवाला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान इण्टर कालेज के पास हरिपुरकला से 01 अभियुक्त को अवैध 69 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब/अवैध देसी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया।

नाम-पता अभियुक्त :-
(1)- विष्णू थापा पुत्र राम बहादुर थापा निवासी पंचायतघर के पास हरिपुरकला थाना रायवाला देहरादून उम्र: 45 वर्ष

बरामदगी विवरण
(1)- अवैध 38 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब व 31 पव्वे अवैध देसी शराब जाफरान ( कुल 69 पव्वे )

04: कोतवाली नगर:

100 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ 02 महिला शराब तस्करो को किया गिरफ्तार ।

कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लक्खीबाग क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानो से दो महिला शराब तस्करों 50-50 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त :-
01- रेखा पत्नी रोहतास निवासी रेस्ट कैंप मद्रासी कॉलोनी, थाना कोतवाली नगर
02- नीतू पत्नी जीत निवासी मद्रासी कॉलोनी थाना कोतवाली नगर देहरादून

बरामदगी :-
50-50 पव्वे (कुल सौ पव्वे) देसी शराब जाफरान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here